- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है। ताजा हालात को देखते हुए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (PM Boris Johnson) का भारत दौरा फिलहाल टल गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कोरोना (Corona) की स्थिति को देखते हुए आपसी सहमति से तय किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के पीएम अगले हफ्ते भारत नहीं आएंगे। बोरिस जॉनसन 26 अप्रैल को दिल्ली आने वाले थे।
विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘भारत में कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजर, आपसी सहमति से यह निर्णय लिया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के पीएम अगले सप्ताह भारत के दौरे पर नहीं आएंगे। दोनों पक्ष आने वाले दिनों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत करने के लिए वर्चुअल बैठक करेंगे।’ इससे पहले विपक्षी लेबर पार्टी ने भी जॉनसन से भारत यात्रा को टालने का आग्रह किया था। विपक्षी दल ने कहा कि ब्रिटेन में डबल म्यूटेंट वाला भारतीय वेरिएंट मिला है। इसकी जांच की जा रही है। उनको अभी यात्रा टाल देनी चाहिए।
पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस
भारत में कोरोना की स्थिति की बात करें तो हर दिन नए मरीजों और कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 2.74 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 1,619 से अधिक लोगों की जान इस संक्रमण ने ले ली है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में सर्वाधिक रिकॉर्ड 2,73,810 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,61,919 हो गई है। बीते 24 घंटों में 1,619 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 1,78,769 पहुंच गई है।
- Advertisement -