-
Advertisement
हिमाचल चोरी के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को धरा, पहले भी दर्ज हैं मामले
ऊना। सदर थाना ऊना (Una) के तहत कोटला कलां से शटरिंग में प्रयोग होने वाली लोहे की प्लेटें चुराने (Stealing Shuttering Plates) के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी टीहराए मनी कुमार निवासी लठियाणी, अमनदीप व रवि कुमार निवासी मंदली के रूप में हुई है। पुलिस ने चोरी के दौरान प्रयोग की गई पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में लिया है, साथ ही चोरी हुई लोहे की प्लेटें को भी रिकवर किया है।
यह भी पढ़ेंः पशुओं को स्थाई आसरा देने से पहले चारे और पानी की करें व्यवस्था, खाली जमीन पर बनाएं चरागाह
बताया जा रहा है कि सभी युवकों पर पहले भी चोरी (Theft) सहित नशे के मामले में दर्ज है। पुलिस ने चारों को अदालत (Court) में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। बता दें कि सतविंद्र कुमार निवासी कोटला कलां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव में सड़क के किनारे दुकानों का काम लगाया हुआ था। जहां पर शटरिंग के लिए लोहे की प्लेटें रखी हुई थी। 2 फरवरी की रात को कोई व्यक्ति प्लेटें चुरा कर ले गया था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के बाद सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले, जिसमें पाया कि शटरिंग की प्लेटें पिकअप गाड़ी में लोड़ कर ले गए। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने चोरी के आरोप में चार युवकों को काबू किया है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।