-
Advertisement
ADGP सतवंत अटवाल को राष्ट्रपति पुलिस पदक, इन पुलिस जवानों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
शिमला। हिमाचल में कल यानी गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर प्रदेश की सुरक्षा में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों (Police Officers-Employees) को सम्मानित किया जाएगा। हिमाचल पुलिस के कई जवानों को जहां वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा, वहीं स्टेट विजिलेंस शिमला एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी (ADGP Satwant Atwal Trivedi) को राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया जाएगा। इन लोगों को यह पुरस्कार देश की सुरक्षा में अदम साहस का प्रदर्शन करने के लिए दिया जा रहा है।
#PressNote #Medals #Congratulates #RepublicDay2023 #PPM #PMMS #HPPolice #PresidentsPoliceMedalForDistinguishedService #PoliceMedalforMeritoriousService pic.twitter.com/zfQ1WfhQc7
— Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) January 25, 2023
वीरता पुरस्कार से नवाजे जाने वाले अधिकारियों में राहुल शर्मा डीएसपी जुन्गा, जितेंद्र सिंह सहायक कमाडेंट जुन्गा, इंद्र दत्त सब इंस्पेक्टर जुन्गा और सुशील कुमार हेड कांसटेबल स्टेट विजिलेंस (State Vigilance) के नाम शामिल हैं। इन लोगों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक (Police Medal) दिया जाएगा। इसी तरह से डिप्टी कमाडेंट जनरल (होमगार्ड) अनुज तोमर को होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस मेडल दिया जाएगा। जबकि स्टेशन फायर ऑफिसर (Station Fire Officer) नितिन धीमान और सब फायर ऑफिसर प्रेम सिंह को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।