-
Advertisement
ऊना में नामी कंपनियों के स्टोर्स को पुलिस ने करवाया बंद, ड्रोन से भी की निगरानी
ऊना। कोविड-19( Covid-19) की चेन तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों के चलते आज जिला मुख्यालय समेत तमाम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार बंद रहे। हालांकि इस दौरान कुछ नामी कंपनियों के स्टोर्स( Famous Companies Stores) दूध और सब्जी के नाम पर खुले भी रहे लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस(Police) ने स्टोर संचालकों को बाहर बैठकर दूध और सब्जी बेचने के निर्देश दिए और स्टोर्स को बंद रखने को कहा। लंबी बहस बाजी के बाद स्टोर संचालकों को पुलिस के कहे अनुसार अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने पड़े। इस दौरान पुलिस टीम ने ड्रोन ( Drone)के जरिये विभिन्न क्षेत्रों में निगरानी की।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना की बंदिशेंः बाजार खाली जरूरी वस्तुओं की दुकानें हीं खुली, सूनी दिखीं सड़कें
डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि कोरोना ( Corona) के बढ़ते मामलों के बाद आये प्रदेश सरकार दिशा निर्देश के अनुसार शनिवार को जिला मुख्यालय समेत सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार बंद रखे गए हैं। पुलिस ने इस दौरान नियमों की पालना न करने वालों को चेतावनी देकर उनकी दुकाने बंद करवाई है। वहीं पुलिस की ओर से भी लोगों से अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है। ऊना शहर के हमीरपुर रोड और बस स्टैंड पर कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गए थे, जिन्हें पुलिस कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर बंद करवा दिया है और उन्हें सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने की भी हिदायतें जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal : यहां वीकेंड पर भी पूरा दिन नहीं खुलेंगी जरूरी वस्तुओं की दुकानें, जाने क्या रहेगा समय
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी किए के दिशा निर्देश का सभी कारोबारी पालन कर रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को बाजारों को बंद रखने की व्यवस्था की गई है जिसका सभी कारोबारी पालन कर रहे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group