-
Advertisement
अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम से पहले “बलदेव ठाकुर तेरा फतेहपुर में क्या काम” के लगे पोस्टर
फतेहपुर। बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम से ठीक पहले फतेहपुर में ऐसा कुछ हुआ है जो चुनाव के दौरान नहीं होना चाहिए था। फतेहपुर में रातों रात जगह-जगह के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें नारा दिया है-बलदेव ठाकुर तेरा फतेहपुर में क्या काम, इस बार करवाएंगे ज्वाली में आराम। ये पोस्टर किस ने लगाए है इसका पता तो बाद में चलेगा पर जगह- जगह पर लगे इस पोस्टरों से बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है। इतना ही नहीं आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी फतेहपुर में बीजेपी प्रत्याशी बलदेव ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम से पहले इस तरह के पोस्टर लगना बहुत कुछ कहानी कह रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि इस तरह के पोस्टर पहली बार लगे हैं। इससे पहले कृपाल परमार के खिलाफ भी अबकी बार चक्की पार के पोस्टर लगते रहे हैं। कहा जा सकता है कि बीजेपी में अपनों के खिलाफ विरोध जताने के पोस्टर एक माध्यम बन गया है । जाहिर है फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है ,पहले टिकट आवंटन पर बलदेव के नाम का विरोध किया गया था और उसके बाद जब बीजेपी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए गए तो किसानों ने उन्हें प्रचार नहीं करने दिया। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फतेहपुर में बीजेपी की राह आसान नहीं है। उधर टिकट ना मिलने से नाराज कृपाल परमार की चुप्पी भी खतरे के संकेत दे रही है। बेशक उन्हें सीएम ने पार्टी की दुहाई देकर मना लिया है पर वह इस चुनाव प्रचार में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। पूर्व सांसद चंद्र कुमार ने भी बीजेपी प्रत्याशी को जवाली का रहने वाला बताया था।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page