-
Advertisement
हिमाचल कांग्रेस में सीएम चेहरे पर दीपा दास मुंशी ने कही बड़ी बात, आप भी जाने
हमीरपुर। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) में सीएम चेहरे पर गुरुवार को हिमाचल कांग्रेस की पीठासीन अधिकारी (Presiding officer of Himachal Congress) पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस संगठन में बदलाव की संभावनाओं को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रदेश में पार्टी का चेहरा वर्तमान समय में प्रदेश अध्यक्ष हैं, लेकिन चुनावों में पार्टी चेहरा (अध्यक्ष) कभी सीएम चेहरा (CM Face) बनता है और कभी नहीं भी बनता है। मंत्री दीपा दास मुंशी और कुलदीप राठौर गुरुवार को हमीरपुर में सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनावों को वर्तमान पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में लड़े जाने की बात उठी।
यह भी पढ़ें:शुक्ला की सलाह- नगर निगम चुनावों में उतारें ऊर्जावान, कर्मठ प्रत्याशी, भाई-भतीजावाद से रखें दूरी
बैठक के दौरान पार्टी के एक पदाधिकारी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) का नाम भी लिया। बताया जा रहा है कि बाकायदा सदस्यता अभियान की रिव्यू बैठक में हमीरपुर जिला कांग्रेस के किसी पदाधिकारी ने यह प्रस्ताव रखा। हालांकि पीठासीन अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दास मुंशी और पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने सिरे से इन चर्चाओं को खारिज किया है। दोनों नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव बैठक में लाया ही नहीं गया है।
हिमाचल कांग्रेस के पीठासीन अधिकारी दीपा दास मुंशी (Deepa Das Munshi) ने कहा कि नवंबर महीने में गुजरात और हिमाचल के चुनाव प्रस्तावित हैं। इन दो राज्यों के लिए अलग से कांग्रेस रणनीति तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि संगठनात्मक चुनाव बाद में हो और विधानसभा चुनाव पहले हो जांए। इसको लेकर पार्टी हाईकमान के साथ चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में सीएम के चेहरे की कोई लड़ाई नहीं है। कांग्रेस पार्टी एकजुट है और उप चुनावों में इस एकजुटता का परिचय दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया गया हैए जिसमें उनकी अध्यक्षता में चुनाव लड़े जाने की बात कही गई हो। उन्होंने इसे आगे का मुद्दा बताया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…