-
Advertisement
थुरल में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 21 यात्री हुए जख्मी
कांगड़ा। थुरल (Thural) में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 21 यात्रियों (21 passenger) को चोटें आई हैं। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार थुरल से तीन किलोमीटर दूर चूला में वालिया बस पलट गई। वहीं घायलों को थुरल और सुजानपुर में प्राथमिक उपचार दिया गया। आठ गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों के लिए दूसरे अस्पतालों से भी एंबुलेंस मंगवाई गई। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर बचाव कार्य में लगी है। हादसे के बाद एसडीएम धीरा भी मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें:डाडासीबा में स्कूटी स्किड होने से बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
खाई में लुढ़की कार, चालक की हुई मौत
24 मील के पास पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (Near Pathankot-Mandi National Highway 24 Mile) पर एक मारुति खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नूरपुर अस्पताल में करवाया गया है और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में नूरपुर थाना के प्रभारी जसवाल (Jaswal) ने बताया कि अमित कुमार पुत्र पुरुषोत्तम लाल वासी गांव झरनोली, डाकघर भडवार तहसील नुरपुर जिला कांगड़ा ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा अश्विनी कुमार पुत्र प्रकाश चंद के साथ मारुति में जौंटा की तरफ आ रहा था। इस दौरान 24 मील के पास उनकी कार सड़क के किनारे खाई में लुढ़क गई। कार को चला रहे उनके चाचा के सिर पर गहरी चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले को नूरपुर थाने में पंजीकृत करके दुर्घटना की छानबीन शुरू कर दी है