-
Advertisement

ज्वालामुखी: नवरात्र मेलों में साथ नहीं रख पाएंगे हथियार, जानिए क्या है वजह
कांगड़ा। नवरात्र मेलों में हिमाचल के सभी शक्तिपीठों में भारी भीड़ रहती है. देश-विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने मंदिर पहुंचते हैं. प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी में भी 07 अक्तूबर से 16 अक्तूबर, 2021 तक अश्विन नवरात्र मेलों का आयोजन किया जा रहा है।नवरात्र मेलों के दौरान मेलों के दौरान ज्वालामुखी क्षेत्र में हथियार साथ रखने और इसके उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि शक्तिपीठ ज्वालामुखी में अश्विन नवरात्र मेलों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नगर पंचायत ज्वालामुखी की परिधि में हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री साथ रखने एवं उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल पुलिस अब बुलेट पर करेगी गश्त, सीएम जयराम ने 61 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
कोरोना नियमों का पालन करवाना भी चुनौती
दूसरी लहर का प्रकोप झेलने के बाद कुछ समय पहले ही प्रदेश में हालात सामान्य हुए हैं. नवरात्र मेलों के दौरान हजारों की संख्या श्रद्धालु माता के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे. ऐसे में कोरोना नियमों का सख्ती से पालाना करवाना भी प्रशासन और मंदिर कमेटी के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…