-
Advertisement
हिमाचलः शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप, बहाना बनाकर हुआ फरार
बीबीएन। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला (Barotiwala) के एक उद्योग में कार्यरत दूसरे राज्य की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। उसके साथ काम करने वाला आरोपित भी दूसरे राज्य का है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की रहने वाली युवती की राजस्थान के रहने वाले युवक से दोस्ती थी। पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि आरोपित ने शादी (Marriage) का झांसा देकर कई माह तक उसका शारीरिक शोषण किया है। बाद में शादी करने से आनाकानी करने लगा। अब आरोपित बहाना बनाकर अपने गांव चला गया और वापस नहीं आया। पुलिस ने आरोपित रूपेंद्र कड़वासरा निवासी गांव मानसी] जिला सीकर (राजस्थान) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने वाले युवक को आठ साल की जेल, 25 हजार जुर्माना
मदद के बहाने महिला से झपटी कर सोने की बालियां छीनीं
टाहलीवाल। पुलिस थाना हरोली (Haroli) के तहत पड़ते बाथड़ी में मदद करने के लिए बुलाए व्यक्ति ने महिला से छीना-झपटी कर दी। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। नीलम देवी पत्नी तारा चंद निवासी बाथड़ी ने पुलिस के पास शिकायत की है कि शनिवार को करीब साढ़े 11 बजे वह और उसकी पड़ोसी वीना देवी बेला बाथड़ी से घास लेकर आ रहे थे। बाथड़ी गोशाला के पास कुछ देर विश्राम के लिए रुके। जब दोबारा यहां से चलने लगीं तो यहां पास मौजूद विनय राणा निवासी गांव पालकवाह से घास की गठरी उठाने के लिए मदद की। विनय ने जैसे ही घास की गठरी उसके सिर पर रखवाई तो उसने उसके दाएं कान की सोने की बाली को खींच लिया और मौके से भाग गया। आरोपित को स्थानीय लोगों ने नजदीक ही पकड़ लिया। एएसपी प्रवीन धीमान ने कहा कि पुलिस ने विनय राणा खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…