- Advertisement -
शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) को गलत बताते हुए कहा कि हिमाचल से काफी युवा सेना में जाते हैं। ये सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है। बीजेपी की ये जिद्द है और आम आदमी को इससे परेशानी हो रही है। ये योजना बिना सोचे-समझे लागू की गई है।
शुक्ला ने कहा कि 18 साल का युवा 22 साल में रिटायर हो जाएगा तो उसके बाद वह क्या करेगा। कांग्रेस इसके लिए आंदोलन तेज करेगी। कांग्रेस हिमाचल में भी आंदोलन करेगी। उन्होंने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का इस पर दिया बयान शर्मनाक हैं। सेना में काम करने के बाद बीजेपी कार्यालय में गार्ड की नौकरी देने की बात कहना बिल्कुल अव्यवहारिक है। सरकार को इसे वापस लेना होगा।
बता दें कि आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विभिन्न कमेटियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे विधानसभा चुनावों के लिए आगामी रणनीति भी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर ओपीएस बहाल करने के साथ महंगाई को कंट्रोल करेगी। साथ ही अन्य वर्गों के लिए भी कांग्रेस काम करेगी।
- Advertisement -