-
Advertisement
Birthday पर Harsh Mahajan की PM Modi संग बैठक,सामने वालों के लिए …..
Harsh Mahajan Meets PM Narendra Modi : नई दिल्ली। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu-Led Government) की अगुवाई वाली सरकार के दो साला जश्न के लिए बीते कल बिलासपुर (Bilaspur) में सजे मंच से जिन हर्ष महाजन (Harsh Mahajan) का जिक्र किया गया आज उनकी एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो प्रदेश सरकार के लिए जले पर नमक छिड़कने का काम कर गई।
Hon’ble Vice-President and Chairman, Rajya Sabha, Shri Jagdeep Dhankhar extended birthday greetings to Shri Harsh Mahajan Ji in Rajya Sabha today. #RajyaSabha pic.twitter.com/8I7QUy48tb
— Vice-President of India (@VPIndia) December 12, 2024
दरअसल हर्ष महाजन जोकि वर्षों तक कांग्रेस (Congress) में रहने के बाद बीजेपी (BJP) में चले गए, चले ही नहीं गए बल्कि बीजेपी कोटे से राज्यसभा (Rajya Sabha Member) सदस्य चुन लिए गए। वो भी कांग्रेस के बहुमत वाले शासित राज्य हिमाचल प्रदेश से। वही हर्ष महाजन हमेशा हिमाचल की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) को चुभते रहते हैं। आज उन्हीं (Birthday Of Harsh Mahajan) हर्ष महाजन का बर्थडे है, और इसी दौरान उनकी आज ही पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात होती है। पीएम मोदी उन्हें बर्थडे विश (Birthday Wish) करते हैं,ऐसे में जो तस्वीर हर्ष की पीएम मोदी (PM Modi) के साथ बाहर आई वो हिमाचल सरकार (Himachal Govt) के जले पर नमक छिड़क रही है। खैर राजनीति है,पता नहीं कब क्या हो जाए।
-पंकज शर्मा