-
Advertisement

Himachal: मशीन ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन इंटरव्यू
ऊना। मशीन ऑपरेटर (Machine Operator) की नौकरी (Job) का इंजतार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबर है। क्रेमिका फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड (Cremica Food Park Private Limited) सिंगा में मशीन ऑपरेटर के 10 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 27 जुलाई को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार (Interview) 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा। इन पदों में इवैपोरेटर व हॉट ब्रेक ऑपरेटर (Hot Brake Operator) के दो-दो पद तथा एएफसी स्टेरलाइजर ऑपरेटर, फिलर ऑपरेटर, बायलरऑपरेटर, ईटीपी ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन व फिटर का एक-एक पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता फिटर या इलेक्ट्रीशियन (Electrician) में आईटीआई या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और आयु सीमा 18 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: सिरमौर के युवाओं को जॉब देगी मेसर्स मैनकाइंड फार्मा : 13,000 रुपए से शुरू होगी सैलरी
उन्होंने बताया कि इवैपोरेटर पद के लिए दो से चार साल का अनुभव, हॉट ब्रेकर ऑपरेटर के लिए एक से तीन साल, फिलर ऑपरेटर के लिए एक से दो साल, बायलर ऑपरेटर हेतू 6 से 7 साल, ईटीपी ऑपरेटर व फिटर के लिए चार से छः साल का अनुभव होना जरूरी है। अनीता गौतम ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता, जन्म तिथि, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, बायोडाटा व हिमाचली बोनाफाइड (Himachali Bonafide) की मूल प्रतियां व छायाप्रतियों सहित 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में उपस्थित हो सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…