-
Advertisement
महंगाई के बीच राहत-सस्ते हो सकते हैं एसी,फ्रिज व वाशिंग मशीन
महंगाई के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। एसी, फ्रिज व वाशिंग मशीन (AC, Fridge and Washing Machine) सस्ते हो सकते हैं। क्योंकि, कंपनियां इनपुट लागत में गिरावट का लाभ ग्राहकों को देना चाहती हैं। कंपनियों ने पिछले दिनों महंगे कच्चे माल पर इनपुट कास्ट बढ़ा दी थी जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स( Electronic items) की कीमतें बढ़ गई। इससे खरीददार कम हुए तो कंपनियां अब इनपुट लागत में गिरावट का लाभ सीधे ग्राहकों को देना चाह रही हैं। एसी, फ्रिज व वाशिंग मशीन जैसी घरेलु चीजों की कीमतें बढ़ने से सबसे ज्यादा दिक्कत मिडिल क्लास को हो रही थी। अब खबर ये है कि फ्रिज, एसी और वाशिंग मशीन के दाम त्योहारी सीजन से पहले कम हो सकते हैं। यानी की आम लोगों को जल्द ही आसमान छूती महंगाई से राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- 44 अरब का अधिग्रहण सौदा खत्म करने पर मस्क पर मुकदमा दर्ज करेगा ट्विटर
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद इस वर्ष शिखर पर पहुंचने के बाद तांबा अब 21 फीसदी सस्ता हो गया है। जबकि स्टील की कीमतों में 19 फीसदी की गिरावट आई है। इसके अलावा एल्यूमीनियम की कीमतें इस वर्ष अप्रैल से 36 फीसदी कम हो गई हैं। कमोडिटी कीमतों में गिरावट से कंपनियों का मार्जिन बढ़ेगा। साथ ही महंगाई को कंट्रोल करने में भी मदद मिलेगी। इस सुधार से हैवेल्स, वोल्टास, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, ब्लू स्टार, क्रॉम्पटन और व्हर्लपूल जैसे व्हाइट गुड्स निर्माताओं को सीधे लाभ होगा, क्योंकि कच्चे माल की खरीद अधिक किफायती हो जाती है। इनपुट कीमतों में सुधार के साथ कीमतें बढ़ाने की आवश्यकता कम हो गई है। इसलिए ग्राहकों के लिए इसे खुशखबरी कहा जा सकता है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page