-
Advertisement
मनाली-लेह मार्ग पर सरचू में वाहनों सहित फंसे पर्यटक, देर रात किए रेस्क्यू
केलांग। हिमाचल के लाहुल स्पीति (Lahaul-Spiti)जिला में भारी बरसात के चलते सड़कों की स्थिति पूरी तरह से खराब हो चुकी है। सबसे ज्यादा केलांग (Kelong) से लेह की तरफ जाने वाली सड़क भूस्खलन और उफनते नालों के चलते क्षतिग्रस्त हो गई है। इसका खामियाजा बीती रात को कुछ पर्यटकों को भुगतना पड़ा। केलांग लेह सड़क पर देर रात सरचू में पर्यटकों का वाहन खराब हो गया। जिसके चलते करीब एक दर्जन वाहन इस मार्ग पर फंस गए। जब निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझा तो वाहन चालकों (Driver) ने लाहुल पुलिस को इस बारे सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देर रात सभी वाहनों में सवार पर्यटकों (Tourists) और चालकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सुरक्षित निकाले गए लोगों ने बीआरओ के अधिकारियों से बदहाल हो चुकी मनाली-लेह सड़क (Manali-Leh Road) की दशा को जल्द सुधारने की अपील की।
ये भी पढ़ेः किन्नौर हादसाः मौत से आधा घंटा पहले डॉ दीपा ने ये फोटो की थी ट्वीट, पहली बार हिमालय देखने निकली थीं
बता दें कि बीते कुछ दिनों से पूरे हिमाचल में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने काफी तबाही मचाई है। इस दौरान लाहुल घाटी में भी जमकर बारिश हुई और घाटी के लगभग सभी नदी नाले उफान पर आ गए। जिसके चलते सड़क जगह-जगह से उखड़ गई। सड़क के खराब होने से यहां से गुजरने वाले ट्रक चालकों (Truck Driver) सहित अन्य वाहनों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। बीते दिन भी सामान लेकर कुछ ट्रक लेह की ओर रवाना हुए थे, लेकिन सरचू के पास सड़क की बदहाली के चलते वाहन खराब हो जाने से लंबा जाम लग गया। हालांकि मौसम खराब होता देख चालकों ने समझदारी दिखाई और पुलिस को सूचित किया। एसपी लाहुल स्पीति (SP Lahaul Spiti) मानव वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। सभी वाहनों में सवार पर्यटकों और चालकों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं अब बीआरओ के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वह जल्द से जल्द खराब सड़क की हालत को सुधारा जाएए ताकि यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।