-
Advertisement

नई तकनीक या फिर कुछ और.. पानी से भरी सड़क पर कर दी टायरिंग
सुंदरनगर। ऐसी टायरिंग कितने दिन या कितने घंटे टिकेगी जोकि बारिश (Rain) में गई हो। वो भी पानी से लबालब भरी सड़क पर। अब यह कोई नई तकनीक है या फिर कुछ और की पानी में टायरिंग जी हां ऐसा मामला सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह जिला मंडी के करसोग में सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार उपमंडल करसोग से 5 किलोमीटर दूर भंथल के समीप बारिश के बीच सड़क पर टायरिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सवारी नहीं मिली तो रूट किए बंद
इससे लोगों का लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के प्रति गुस्सा फुट रहा है।
यही नहीं जहां यह टायरिंग की जा रही है, वहां गड्ढों पर किसी प्रकार की सोलिंग नहीं की गई है। ऐसे में इस टायरिंग का उखड़ना स्वाभाविक है। यहां की स्थानीय जनता के द्वारा इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और लोक निर्माण विभाग (PWD) से मांग की है कि बारिश में इस तरह के काम ना करवाया जाए, ताकि टायरिंग की गुणवत्ता बनी रहे। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता (SDO) ने कहा कि ठेकेदार द्वारा यह बहुत बड़ी लापरवाही है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार से मामले की पूरी पूछताछ की जाएगी और जो टायरिंग की गई है उसे हटाकर नई टायरिंग की जाएगी।