-
Advertisement
#Himachal में फिर खुले स्कूलः आज पहुंचा स्टाफ, Students पहली फऱवरी से आएंगे
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में आज से ग्रीष्म कालीन छुट्टियों( Summer Holidays)वाले सरकारी स्कूल ( Govt school) खुल गए हैं। आज स्कूलों में अध्यापक सहित अन्य स्टाफ पहुंचा लेकिन छात्र ( Student)पहली फरवरी से आएंगे। सरकारी आदेशों के अनुसार स्कूलों में 27 से 31 जनवरी तक सैनेटाइजेशन अभियान (Sanitization campaign) चलाया जाएगा। पहली फरवरी से पांचवी, आठवीं से 12 कक्षा तक के छात्र स्कूल आएंगे। हालांकि इस दौरान हाजिरी लगाना जरूरी नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के कारण छात्रों को स्कूल कैसे बुलाना है, यह स्कूल अपने स्तर पर तय करेंगे। अगर कोई बच्चा स्कूल आने का इच्छुक नहीं है तो उस पर दबाव भी नहीं बनाया जाएगा। दूसरी तरफ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें :- कोरोना काल में नौकरी जाने से परेशान कांगड़ा के युवक ने लगा लिया फंदा
शीतकालीन स्कूलों में 15 फरवरी से सरकारी स्कूल खोले जाएंगे। छात्रों के आने से पहले सैनिटाइजेशन का काम भी पूरा करना होगा। सभी स्कूलों से शिक्षा निदेशालयों ने शिक्षण कार्य शुरु करने का माइक्रो प्लान देने को कहा है। जाहिर है इससे पहले हिमाचल सरकार ने अक्टूबर माह में स्कूल खोले थे लेकिन कोरोना के मामले अधिक बढ़ने के कारण स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद अब कोरोना के मामले थम चुके हैं इसलिए सरकार ने एक बार फिर से स्कूल खोलने के निर्णय लिया और आज स्कूलों में स्टाफ पहुंचा है तो वही फरवरी से छात्र आएंगे।