-
Advertisement
HPU में बवाल: एसएफआई-एबीवीपी के बीच हाथापाई- कैंपस में हथियार लाने के आरोप
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पिछले दो दिनों से लगातार बवाल हो रहा है। एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा वीसी की गाड़ी के घेराव के बाद आज एसएफआई-एबीवीपी के बीच हाथापाई हो गई। दोनों छात्र संगठनों ने एक -दूसरे पर कैंपस में हथियार लाने के आरोप लगाए हैं। एसएफआई का कहना है कि विश्वविद्यालय का भगवाकरण किया जा रहा है। इसके पीछे एचपीयू प्रशसान व वीसी का हाथ है। उधर एबीवीपी का आरोप है कि उनकी एक कार्यकर्ता पर एसएफआई ने हमला किया। इससे पहले भी एचपीयू में लगातार बवाल हो रहा है। विवि परिसर में दोनों पक्षों की ओर से काफी देर कर नारेबाजी होती रही। इसी बीच भारी संख्या में पुलिस भी कैंपस में तैनात रही।
यह भी पढ़ें: HPU हुई लाल जमकर हंगामा धक्का-मुक्की वीसी का घेराव
इससे पहले एसएफआई ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि कार्यक्रम से पहले जमकर हंगामा किया था । इस दौरान छात्रों एचपीयू के वीसी प्रोफेसर सिकंदर कुमार ( VC Professor Sikander Kumar) का घेराव किया। छात्र वीसी की गाड़ी को रोकने की कोशिश कर रहे थे। इस पर जब सुरक्षाकर्मी जब एसएफाई के कार्यकर्ताओं को पीछे हटाने की कोशिश कर रहे थे, उस समय छात्र और सुरक्षाकर्मी आपस में भिड़ गए और धक्का-मुक्की शुरू हो गई
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page