-
Advertisement
एनवी रमन्ना होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, एसए बोबडे ने कानून मंत्रालय को भेजा नाम
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस एनवी रमन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने कानून मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के नाम की जानकारी दी है। एसए बोबडे अगले महीने रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में एक महीने पहले ही उन्होंने सरकार को जस्टिस रमन्ना का नाम सुझा दिया है।
यह भी पढ़ें:Supreme Court : लोन मोरेटोरियम अवधि नहीं बढ़ेगी, उधारकर्ताओं से नहीं लिया जाएगा चक्रवृद्धि ब्याज
चीफ जस्टिस (सीजेआई) एसए बोबडे (Sharad Arvind Bobde ) के सेवानिवृत्त होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सरकार ने नये चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस क्रम में सीजेआई से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगी गई थी। इस सिफारिश पर आज एसए बोबडे ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर एनवी रमन्ना के नाम की सिफारिश कर दी है।