-
Advertisement
सेरीमोलग -दिल्ली एचआरटीसी बस रूट के चालक की ऊना में गई जान
ऊना। हिमाचल पथ परिवहन निगम ( HRTC)के चालक की ऊना ( Una) में जान चली गई है। प्रथम दृष्या में मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। चालक की पहचान विकेश कुमार ( 39) पुत्र मिलाप चंद निवासी धनेटा, पालमपुर, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। विकेश जब शाम को सेरीमोलग से दिल्ली रूट ( Serimolag- Delhi Route)पर बस ले लेकर जा रहा था तो उसकी तबीयत खराब हुई लेकिन उस समय उसने इंजेक्शन ले लिया। इसके बाद वह ऊना पहुंचा तो वहां पर आराम करने के लिए रेस्ट रूम में चला गया।
यह भी पढ़ें: Himachal: पालघर जैसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश, संतों से मारपीट-जड़े थप्पड़
रात एक बजे उसे वापसी के लिए बस में चढ़ाना था। लेकिन खाना खाने के बाद रेस्ट रूम में उसे छाती में तेज दर्ज उठा और तबीयत बिगड़ने लगी इसे देख उसके सहयोगियों ने उसे ऊना अस्पताल पहुंचाया। इसी बीच उसे जब अस्पताल लेकर जा रहे थे तो उसे उल्टी आई और तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उसे जब ऊना अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिटी पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर दिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है। चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंपा जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group