- Advertisement -
मुंबई। विशेष अदालत में आज रिया चक्रवर्ती (#RheaChakraborty) की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। यानी रिया और उनके भाई शोविक को एक रात और भायखला जेल में गुजारनी होगी। रिया को ड्रग्स केस में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल सुनाई थी। रिया और शोविक चक्रवर्ती ( Shovik Chakraborty) समेत छह आरोपियों की जमानत याचिका पर सत्र न्यायालय कल अपना फैसला सुनाएगी। सभी पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रखा है।
रिया चक्रवर्ती के वकील के साथ बहस के बाद पब्लिक प्रॉसीक्यूटर ने अपनी दलील में कहा कि कितना पैसा लगा ड्रग्स के लिए वो बहुत जरूरी नहीं है। कोर्ट ने रिया की इंटेरोगेशन स्टेटमेंट पढ़ी। एनसीबी ने जमानत याचिका का विरोध किया और NCB के सीनियर अधिकारी समीर वानखेडे कोर्ट में ही मौजूद रहे। एनसीबी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मामले की आगे और जांच करनी है। मामला अभी खत्म नहीं हुआ है जांच जारी है। ऐसे में रिया और शोविक का न्यायिक हिरासत में रहना जरूरी है।गौर हो कि रिया चक्रवर्ती से पहले एनसीबी ने उनके भाई शोविक पर शिकंजा कसा था। शोविक के साथ कई और ड्रग पेडलर्स (Drug peddlers) को भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। मालूम हो कि रिया की शोविक के साथ ड्रग चैट का खुलासा हुआ था। रिया पर एनसीबी की पूछताछ में ड्रग्स खरीदने की बात कबूली लेकिन इसका सेवन करने से इनकार किया। रिया ने ये भी कहा कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स अरेंज किया करती थीं।
- Advertisement -