- Advertisement -
ऊना। शिव सेना के प्रदेश प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu) को हिमाचल में कदम रखने की चुनौती दी है। शिवदत्त वशिष्ठ ने रविवार को जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में कहा कि सरकार को खालिस्तानी आतंकियों का साथ देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लानी चाहिए। ताकि कोई भी समाज को तोड़ने वाली इन ताकतों की हिमायत करने की हिमाकत ना कर सके। शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि किसी बिल में छुप कर धमकियां देने वाला गुरपतवंत सिंह पन्नू यदि दम रखता है तो वह हिमाचल (Himachal) में पैर रखकर दिखाए। वहीँ उन्होंने पुलिस भर्ती (Police Recruitment) की लिखित परीक्षा से ठीक पहले लीक हुए पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार को जमकर लताड़ लगाई।
शिव सेना (Shiv Sena) के प्रदेश प्रमुख शिवदत्त वशिष्ठ ने खालिस्तान के मुद्दे को लेकर प्रदेश सरकार (Himachal Govt) से सख्ती बरतने की मांग की है। शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि खालिस्तान की सोच रखने वाले लोग भारत को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मंसूबे में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी देश के कोने में छिप कर बैठा कायर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू धमकियां देकर खुद को जिंदा रखने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने पन्नू को चेतावनी और चुनौती (Challenge) देते हुए कहा कि यदि वह दम रखता है, तो हिमाचल प्रदेश में कदम रख कर दिखाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि खालिस्तानी झंडे लहराने और विधानसभा की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएए ताकि इस प्रकार के आतंकी संगठन का साथ देने की हिमाकत आने वाले दिनों में कोई भी ना कर सके।
शिवदत्त वशिष्ठ ने पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा (Police Recruitment Written Exam) से ठीक पहले लीक हुए पेपर मामले (Paper Leak Case) को लेकर भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक होना प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग की नाकामी है। शिवदत्त वशिष्ठ ने कहा कि इस घटना से प्रदेश के हजारों युवाओं के साथ धोखा हुआ है जिसे कतई सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले पर कड़ी कार्रवाई ना हुई तो शिवसेना सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी।
- Advertisement -