-
Advertisement
यहां की जाती है जहरीले सांपों की खेती, लोग कमाते हैं अच्छा पैसा
दुनिया के हर देश में कई तरह की फसलों की खेती की जाती है। अक्सर हम लोगों को अनाज, सब्जी, फल आदि की खेती करते देखते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां जहरीले सांपों (Poisonous Snakes) की खेती की जाती है। यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन ये सच है।
यह भी पढ़ें:कहीं पक्षी करते हैं सुसाइड, तो कहीं खंभा लटका हवा में, क्या है रहस्य भारत के इन स्थानों का
बता दें कि चीन में एक ऐसा गांव है, जहां जहरीले सांपों की खेती की जाती है। इस गांव का नाम जिसिकियाओ है। इस गांव में 30 लाख से ज्यादा जहरीले सांपों की वैरायटी पाई जाती है। करीब एक हजार की आबादी वाले इस गांव में लगभग हर शख्स इस काम से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, पहले इस गांव में लोग चाय, कंपास, जूट, मछली-पालन आदि का व्यवसाय किया करते थे। वहीं, अब इन लोगों ने जहरीले सांपों (Snakes) की खेती करना शुरू कर दी है। इतना ही नहीं ये लोग इस खेती से अच्छी है। इससे ये लोग अच्छा खासा पैसा कमाते हैं। इस गांव का हर शख्स सांपों के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
बताया जाता है कि इस गांव में किंग कोबरा, अजगर से समेत सांप की करीब तीस हजार से ज्यादा किस्मों के जहरीले सांपों का कारोबार किया जाता है। ये गांव पूरी दुनिया में सांपों की खेती के लिए मशहूर है। इस खेती को स्नेक फार्मिंग (Snake Farming) के नाम से जाना जाता है। यहां पर अलग-अलग प्रजातियों के सांपों की ब्रीडिंग भी करवाई जाती है। इसके बाद लोग इन सांपों के अंग बाजार में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमाते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन में सांप के मांस की काफी डिमांड है। यहां सांपों का बूचड़खाना भी है, जहां सांपों को काटकर उनके अंग बेचे जाते हैं। यहां के लोगों बस फाइव स्टेप नाम के सांपों से डर लगता है। कहा जाता है कि इस सांप के काटने पर कोई भी इंसान पांच कदम से ज्यादा नहीं चल पाता है।