-
Advertisement
बर्फबारी: हिमाचल के एक ही जिला में 200 से ज्यादा लोकल बस रूट पर यातायात प्रभावित
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) ज़िला के समूचे क्षेत्र में ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है, जिसके चलते औट-लुहरी नेशनल हाइवे 305 जलोड़ी दर्रे पर यातायात ठप होने 68 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। चंडीगढ़-मनाली-लेह नेशनल हाइवे 03 में मनाली से लेकर अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) साऊथ पोर्टल में भारी बर्फबारी से यातायात ठप हो गया है।
ये भी पढ़ें- हिमाचल: भारी बर्फबारी में ही जल गया पांच मंजिला आशियाना, जोरदार धमाकों से सहमा क्षेत्र
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन निगम (HRTC) के 200 से अधिक लोकल बस रुट पर आवाजाही प्रभावित होने से लोगों को
आवाजाही के लिए दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ो बिजली के ट्रांसफार्मर ठप होने बिजली गुल हो गई है। भारी बर्फबारी से ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई बाधित हुई है। कुल्लू शहर में सीजन की पहली बर्फबारी से लोग खुश होकर सोशल मीडिया में फोटो व वीडियो अपलोड कर रहे है। भारी बर्फबारी से किसानोंए बागवानों व पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। विश्व प्रसिद्ध प्राचीन लोकतंत्र गांव मलाणा में तीन फीट ताजा बर्फबारी (Snowfall) से लोग अंदर दुबके है और बिजली गुल होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। प्रशासन की तरफ से लोगों को भारी बर्फबारी में आवाजाही ना करने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है ताकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान ना हो।
आरएम कुल्लू डीके नारंग ने कहा जिला के समूचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हो रही है, ऐसे में परिवहन निगम के 200 से अधिक लोकल बस रूटों पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। 20 लोकल रूटों पर आधा रूटों तक यातायात की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे स्थिति सामान्य होगी लोगों को यातायात की सुविधा दी जाएगी।