-
Advertisement
रात के अंधेरे में सोलन पुलिस ने नशे का कारोबार करते पकड़े तीन
सोलन। जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान को दिन प्रतिदिन सफलता ही मिल रही है। इसी कड़ी में भी गश्त के दौरान एक व्यक्ति से जहां पुलिस( police) ने 1 पेटी देशी शराब की पकड़ी है। वही दो युवकों से 2.34 ग्राम चिट्टा( Chitta) भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हें हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोलन के पुलिस थाना सदर के अंतर्गत पुलिस शहर में रात्रि गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति सड़क पर पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद तलाशी ली तो उसके कब्जे से 12 बोतले देशी शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी की पहचान क्लीन निवासी 55 वर्षीय हरिनारायण के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Himachal: जीएसटी चोरी का बड़ा मामला, 30.40 करोड़ की वसूली को नोटिस जारी
इसी तरह दूसरा मामला पुलिस थाना सदर के तहत पुलिस चौकी शहर का है। चंबाघाट के समीप एक गाड़ी (नंबर HP63B -2934) पुलिस लाइन की ओर से शिमला की तरफ जा रही थी। जब पुलिस ने गाड़ी को जांच के लिए रोका तो उसमें सवार दो युवक का तलाशी ली तो उनके कब्जे से 2.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गाड़ी चालक जिला शिमला के खलीनी निवासी 26 वर्षीय गौरव और अर्की के बखालग निवासी 24 वर्षीय गगन शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर आगामी जांच की जा रही है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामलों की पुष्टि की है।