-
Advertisement
सुख की सरकार ने बदले 13 आईएएस-नौ एचएएस, 4 को अतिरिक्त जिम्मा
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज 13 आईएएस व 9 एचएएस अधिकारियों का तबादला किया। इसके अलावा 4 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मंडलायुक्त् शिमला प्रियतु मंडल को पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास के सचिव के पद तक तबादला किया गया उनके पास मंडलायुक्त् शिमला का अतिरिक्त् कार्यभार भी रहेगा। एमसी धर्मशाला के आयुक्त प्रदीप ठाकुर को निदेशक एससी एवं ओबीसी के पद पर तबादला किया गया। एडीसी बिलासपुर अनुराग चंद्र का तबादला एमसी धर्मशाला के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सीईओ के पद पर किया गया।
एडीसी ऊना डा. अमित कुमार का तबादला निदेशक पर्सनल एंड फाइनांस के पद पर किया गया। एडीसी मंडी जतिन लाल को कौशल विकास निगम के एमडी के पद पर तबादला किया गया। एडीसी कांगड़ा गंधर्व राठौर को सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा के पद पर किया गया। इसी तरह से एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल को एडीसी कांगड़ा, एसडीएम ऊना निधि पटेल को एडीसी बिलासपुर, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पांल गुज्जर को एडीसी मंडी, एसी टू डी सी मंडी, लीव रिजर्व दिव्याशु को एसडीएम नालागढ, एसी टू डीसी कांगडा लीव रिजर्व ओम कांत ठाकुर को एसडीएम करसोग, एसी टू डीसी शिमला अभिषेक गर्ग को एसडीएम बिलासपुर और एसी टू डीसी ऊना गुरसिमर सिंह का तबादला एसडीएम नूरपुर के लिए किया गया।
घनश्याम चंद होंगे निदेशक प्रारंभिक शिक्षा
इसी तरह सरकार ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा के 9 अफसरों के तबादले और 4 अफसरों को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव घनश्याम चंद को प्रारंभिक शिक्षा विभ्ज्ञाग के निदेशक के पद पर तबादला किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान विरेंद्र शर्मा को राज्य खाद्य आयोग के सचिव, एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. विशाल शर्मा को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल एजुकेशन, एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज को असिस्टेंट कमिश्नर प्रोटोकॉल परवाणू, एसडीएम बिलासपुर रामेश्वर दास को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की, संयुक्त निदेशक नगर निगम मंडी कृष्ण कुमार शर्मा को एसडीएम जोगिंद्रनगर, एसडीएम जयसिंहपुर अपराजिता चंदेल को एसडीएम नादौन, एसडीएम काजा गुंजीत सिंह चीमा को एसडीएम पांवटा साहिब के पद पर तबादला किया गया।
4 एचएएस अफसरों को अतिरक्त कार्यभार
सरकार ने हिमाचल प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों को अतिरक्त जिम्मा सौंप दिया है। अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हेमिस नेगी को राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव क अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया। जबकि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शिमला के जीएम अजीत कुमार भारद्वाज को प्रोजेक्ट डायरेक्टर सर्व शिक्षा अभियान, एस टू डीसी ऊना विरेंद्र शर्मा को एसडीएम ऊना और जिला पर्यटन अधिकारी मंडी मनोज कुमार को संयुक्त आयुक्त नगर निगम मंडी का अतिरक्त कार्यभार सौंपा है।