-
Advertisement
हिमाचल में यहां पूर्व प्रधानाचार्य पर गिरी निलंबन की गाज, जाने क्यों हुई कार्रवाई
हमीरपुर। हिमाचल में शिक्षा विभाग (Education Department) ने पूर्व प्रधानाचार्य को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड (Suspand) कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा बिठाई गई जांच में पूर्व प्रधानाचार्य (Former Principal) द्वारा खरीदी गई सामग्री में अनियमिताएं पाई जाने के बाद यह निर्णय लिया है। प्रधानाचार्य पर स्कूल का सामान खरीदने में धांधली के आरोप लगे थे। जिसके चलते पूर्व प्रधानाचार्य पर निलंबन की गाज गिरी है। शिक्षा विभाग ने इस पूर्व प्रधानाचार्य को आगामी आदेशों तक निदेशालय मे ही अपनी हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ITI होल्डर के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला, होंगे कैंपस साक्षात्कार
बता दें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल को उत्कृष्ट का दर्जा मिलने के बाद सरकार ने 44 लाख रुपये की राशि विभिन्न गतिविधियों के सामान की खरीद के लिए दी थी। जिसके बाद पूर्व प्रधानाचार्य ने इन पैसों से सामान की खरीद भी कर ली। लेकिन इसी बीच स्कूल के ही एक अध्यापक ने प्रधानाचार्य पर इस पैसे में धांधली के आरोप लगाए थे। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने पूर्व प्रधानाचार्य के खिलाफ जांच बैठाई गई। उच्च शिक्षा उप निदेशक हमीरपुर की जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर सामान खरीद मे अनियमिताएं पाई गई। जिस पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य महारल को आगामी आदेशों तक सस्पेंड कर दिया हैं। बहरहाल अब शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर आगामी आदेशों तक सचिवालय शिमला में हाजिर होने के फरमान सुनाए हैं। महारल स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य पर स्कूल के ही एक अध्यापक द्वारा भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोप लगाए हैं। जिसकी जांच में सामान खरीद में अनियमिताएं पाई गई हैं। जांच रिपोर्ट के बाद शिक्षा विभाग ने उक्त प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group