-
Advertisement

HRTC एमडी के साथ चालक -परिचालक संघ की वार्ता विफल, सरकार को दी सीधी चेतावनी
HRTC Driver Union: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक -परिचालक संघ (HRTC Driver Union)की आज शिमला में HRTC के एमडी के साथ वार्ता विफल रही । चालक-परिचालकों का 65 महीनों का नाइट ओवरटाइम लंबित (Night Overtime Pending)पड़ा है, साथ ही एरियर- डीए का भुगतान भी नहीं किया गया है। लंबे समय से चालक परिचालक अपने भत्तों की मांग कर रहे हैं। सरकार से साथ कई मर्तबा वार्ता भी हो चुकी है, जो सिरे नहीं चढ़ी । जिसके चलते गुस्साए HRTC चालक-परिचालक ने सरकार व प्रबंधन को 6 मार्च तक का समय दिया है। जिसके बाद संघ ने सीधे चक्का जाम की चेतावनी दी है।
प्रबंधन ने कहा कि पैसा नहीं आया है
चालक संघ के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रबंधन के साथ आज वार्ता हुई है, लेकिन उसमें कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इससे पहले भी सरकार व प्रबंधन के साथ कोई भी वार्ता सिरे नहीं चढ़ सकी। उन्होंने कहा कि इस बाबत सीएम सुक्खू (CM Sukhu)से भी मुलाकात हुई है। उन्होंने 12 अक्टूबर को पीटर हॉफ से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रूपए ओवरटाइम के लिए और 9 करोड़ मेडिकल रीइंबर्समेंट के लिए 31 दिसंबर से पहले दे दिया जाएगा। उसके बाद सीएम से ओक ओवर में भेंट की गई, उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही 15करोड़ रुपये रिलीज हो जाएगा, जो आज तक नही हुआ।उनकी सभी बातें आज तक शगूफा साबित हुई है। मान सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में भी सीएम के साथ भेंट की गई और सीएम 15 फरवरी तक का आश्वासन दिया। उसके बाद प्रबंधन से बात हुई। प्रबंधन ने कहा कि पैसा नहीं आया है। मान सिंह ने कहा कि अब आश्वासनों से बात नहीं बनेगी। 6 मार्च से पहले अगर भत्तों की अदायगी नहीं की गई तो 6 मार्च को बैठक करेंगे और फिर संग्राम का बिगुल बजेगा फिर चक्का जाम से भी पीछे नहीं हटेंगे।
संजू चौधरी