-
Advertisement

चिंतपूर्णी में किशोरी के साथ छेड़छाड़, पुलिस के पास पहुंचे पिता
ऊना। थाना चिंतपूर्णी ( Chintpurni) के तहत एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले को लेकर किशोरी के पिता ने चिंतपूर्णी पुलिस ( Chintpurni police)ने शिकायत दी हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लड़की के पिता ने बताया कि वो कामकाज के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है। करीब 15-18 दिन पहले जब वो घर आया तो उसने अपनी बेटी को बहुत ही उदास व गुमसुम देखा, बार-बार पूछने पर भी कुछ नहीं बता रही थी। काफी देर तक पूछताछ करने पर बताया कि गांव का युवक, जो रिश्ते में उसका भाई लगता है पिछले कई वर्षों से उसे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। पिता का आरोप है कि जब उनकी बेटी सातवीं कक्षा में उसके घर टयूशन ( Tuition) पढ़ने जाती थी, तब भी वो उसका शारीरिक शोषण करता था। लेकिन डर और बदनामी के कारण ये बात किसी को नहीं बताई।
यह भी पढ़ें: Una : 25 वर्षीय युवक ने निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में तोड़ा दम
चार साल पहले इस युवक को राखी बांध कर मामला समाप्त कर दिया था,युवक ने भी माफी मांग ली थी। धीरे धीरे मामला ठंडा हो गया, लेकिन उस युवक ने फिर से वही हरकतें शुरू कर दी। उंसके बाद 2019 में भी उक्त युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की दोनों बार बदनामी के डर से लड़की के परिवार वालों ने शिकायत थाने में शिकायत नहीं करवाई, अब पीड़िता के परिवार वाले मानसिक रूप से परेशान है, उन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतपत्र के अनुसार 8 मार्च 2021 को समय करीब 5 बजे फिर से उसने युवती और उसकी मां के साथ गाली -गलौज किया ,अश्लील इशारे किए और घर से बाहर निकलने पर अकसर छेड़छाड़ करता है । डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडे ने बताया कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group