-
Advertisement
Kangra: कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से लौटे व्यक्ति की बिगड़ी तबीयत, गई जान
नूरपुर। हिमाचल (Himachal) के जिला कांगड़ा (Kangra) के उपमंडल नूरपुर (Sub Division Nurpur) के तहत पड़ती पंचायत पंजाहड़ा में आज ही कोरोना हॉटस्पॉट एरिया (Hotspot Area) से लौटे एक व्यक्ति की घर पहुंचते ही तबीयत बिगड़ गई। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम के पहुंचने से पहले ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। व्यक्ति का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि आज सुबह प्रशासन को नूरपुर उपमंडल के तहत पड़ती पंजाहड़ा पंचायत के गांव दुमाल के नोएडा (Noida) से पहुंचे एक व्यक्ति की सांस लेने में दिक्कत होने के कारण तबीयत बिगड़ने की सूचना पंचायत सचिव के माध्यम से मिली। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने देरी ना करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को एंबुलेंस सहित उनके घर पर भेजा, ताकि रोगी को शीघ्र बेहतर उपचार सुनिश्चित करवाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वहां पहुंचने के बाद जांच करने पर उस व्यक्ति को मृत पाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस Distt में टेस्ट करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति निकल रहा Corona Positive
व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री (Travel History) कोरोना हॉटस्पॉट एरिया से होने के कारण परिजनों ने एसडीएम से व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाने की गुहार लगाई। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर (SDM Dr. Surendra Thakur), नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर सहित पुलिस (Police) व स्वयंसेवकों आदि के साथ उनके घर पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचने पर घर के सदस्यों के साथ अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की तथा उनसे बात करने के उपरांत अंतिम संस्कार के सभी प्रबंध पूरे करवाए। उन्होंने नूरपुर नगर परिषद से शव वाहन की व्यवस्था करवा कर व्यक्ति के भाई तथा स्वयंसेवियों की मदद से कोविड-19 (Covid-19) के निर्धारित प्रोटोकॉल व सभी सावधानियों के तहत पीपीई किट (PPE Kit) पहनाकर सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करवाया। एसडीएम ने बताया कि व्यक्ति के घर तथा आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के कोविड-19 के टेस्ट भी शीघ्र करवाए जाएंगे। एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रशासन प्रदेश सरकार के सहयोग से कोरोना संक्रमित मरीजों के परिवारों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उन्हें घर पर दैनिक जरूरत का सामान पहुंचाने के प्रति गंभीरता से कार्य कर रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group