-
Advertisement
पठानकोट-जोगेंद्रनगर रूट पर इस दिन से चलेगी रेलगाड़ी, होली से पहले तीन और दौड़ेंगी ट्रेनें
नगरोटा सूरियां। हिमाचल में पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग (Pathankot-Jogendranagar railway line) पर पहली मार्च से चलने वाले रेलगाड़ी अब 22 फरवरी से चलेगी। इसके अलावा होली से पहले तीन अन्य ट्रेने (Trains) इस रूट पर चलाई जाएंगी। मंडल रेलवे फिरोजपुर ने पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलने वाली रेलगाड़ी का शेड्यूल (schedule) बना दिया है। रेल मंत्रालय ने मार्च महीने में होली से पहले पठानकोट.जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर तीन और अप व डाउन रेलगाड़ियों का संचालन करने की योजना तैयार की है। फिलहाल 22 फरवरी से एक रेलगाड़ी पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक आवाजाही करेगी।
यह भी पढ़ें: शिमला -कालका ट्रैक पर दौड़ी कोरोना काल में बंद पड़ी दो और ट्रेनें
रेलगाड़ी 22 फरवरी को सुबह 10:10 बजे पठानकोट (Pathankot) से चलेगी और शाम 7:55 बजे जोगेंद्रनगर पहुंचेगी। यही गाड़ी 23 फरवरी को सुबह 7:05 बजे जोगिंद्रनगर से चलेगी और शाम 5:05 बजे पठानकोट पहुंचेगी। बता दें कि बीते रोज ही मंडल रेलवे फिरोजपुर ने इस रेलगाड़ी का शेड्यूल तैयार कर रेलमंत्रालय (Railway ministry) को मंजूरी के लिए भेजा था, जिसे रेल मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी है। वहीं, डीआरएम फिरोजपुर राजेश अग्रवाल ने कहा कि पहले मार्च महीने में दो रेलगाड़ी पठानकोट से जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर चलाने की योजना थी। जिसे बदलकर 22 फरवरी से चलने का निर्णय लिया गया। मार्च महीने में तीन और रेलगाड़ियां पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलाने की योजना तैयार की जा रही है। कोविड-19 को ध्यान में रखकर चरणबद्ध तरीके से ही रेलगाडि़यां बहाल की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group