-
Advertisement

हिमाचल पैसे लेकर तबादले के वीडियो की सच्चाई आई सामने, खुद बुजुर्ग महिला ने दी सफाई
हमीरपुर। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) की तिथि तय हो गई है। चुनावी बेला में जनता को अपनी तरफ खींचने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। कुछ इसी तरह का मामला हमीरपुर जिला के भोरंज से सामने आया है। यहां पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान की जनसभा में एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें तबादलें (Transfer) के लिए एक लाख की मांग का जिक्र किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक कमलेश कुमारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग महिला इस सब से अनजान है। वीडियो (Video) में भी साफ दिख रहा है कि महिला को कुछ लोग उकसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 1.32 लाख के साथ विजिलेंस ने पकड़ा सरकारी अधिकारी, रिश्वत लेने की आशंका
वहीं जब इस बारे में जनता से बात की गई तो उनका कहना भी कुछ और ही था। लोगों ने कहा कि विधायक के समय में क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आई है। बुजुर्ग महिला के आरोपों पर लोगों का कहना है कि महिला बुजुर्ग (Elderly Woman) है। शायद उसे तो यह भी पता नहीं होगा कि रिश्वत (Bribe) क्या है। महिला को भड़काया गया है। इसका एक कारण यह भी है कि आज से पहले ऐसा कभी भी सुनने में नही आया है। वहीं जब इस मामले में आरोप लगाने वाली बुजुर्ग महिला से बात की गई तो उसने भी पैसों की बात से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जनसभा में मैंने सिर्फ तबादले की बात की थी। पैसों की मैंने कोई बात नहीं की थी।
क्या था मामला
बता दें कि हमीरपुर के भोरंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान की जनसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजूर्ग महिला बीजेपी विधायक कमलेश कुमारी (BJP MLA Kamlesh Kumari) पर तबादले के एवज में पैसे लेने के आरोप लगा रही है। हालांकि वीडियो में बुजुर्ग महिला कम जबकि अन्य लोग ज्यादा बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। लेकिन जब सच्चाई पता की गई तो पैसों की बात बिलकुल झूठ साबित हुई। बुजुर्ग महिला ने भी पैसों की बात को सिरे से नकार दिया।