-
Advertisement
हीरा धारण करने से पहले कुछ बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान
आजकल हीरे की अंगूठी और अन्य ज्वेलरी का ट्रेंड जोरों पर है। लोग हीरे (Diamond) को इसे सामान्य ज्वेलरी मानकर धारण कर लेते हैं, लेकिन हीरा एक रत्न होता है। बिना सलाह के हीरा पहनना जीवन में तबाही मचा सकता है। हीरा बगैर परामर्श के धारण करना आपके जीवन में तमाम समस्याओं का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें:शनिदेव जी के प्रकोप से बचना है तो कब पहने लोहे की अंगूठी, यहां जानें
आजकल सोने से ज्यादा हीरा पहनने का चलन है। हीरा आपका स्टेटस सिंबल भी होता है और इसकी ज्वेलरी भी देखने में काफी आकर्षक लगती है। बता दें कि हीरा शुक्र ग्रह का रत्न माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस रत्न के शुभ फल से इंसान के सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। साथ ही शादीशुदा जिंदगी पर भी सीधा असर होता है। हालांकि, हीरा सबके लिए शुभ नहीं होता है। हीरा धारण करने से पहले कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
दरअसल, अगर हीरा राशि के विपरीत हो तो मुश्किलें बढ़ा सकता है और आपकी जिंदगी को भी खतरे में डाल सकता है। ऐसे में डायबिटीज या खून से संबंधी समस्या होने पर हीरा नहीं पहनना चाहिए। कहा जाता है हीरा जितना सफेद हो उतना ही अच्छा होता है। दाग या चटका हुआ हीरा दुर्घटना या अपयश की वजह बन सकता है।
ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि हीरे के साथ मूंगा या गोमेद नहीं धारण करना चाहिए। ज्योतिषों का कहना है कि हीरे को तर्जनी या अंगूठे में धारण करने से शुक्र मजबूत होता है और आर्थिक परेशानी दूर होती है। वहीं, ग्लैमर, फिल्म या मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए हीरा लाभकारी हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न में हीरा पहनना शुभ नहीं होता है। ऐसे में इन राशियों के लोगों को हीरा पहनने से बचना चाहिए। हालांकि, कर्क लग्न के जातक विशेष दशाओं में हीरा पहन सकते हैं। इसके अलावा वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ लग्न में हीरा बहुत शुभ होता है। हालांकि, जो लोग आध्यात्मिक उन्नति चाहते हैं, उन्हें हीरा नहीं पहनना चाहिए।