-
Advertisement
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त ना करें ऐसी गलती, झेलना पड़ेगा नुकसान
आजकल बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रेडिट कार्ड की मदद से लोगों को भुगतान करने के लिए कुछ क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। वहीं, क्रेडिट कार्ड से और भी कई तरह के फायदे मिलते हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड के कई तरह के नुकसान भी हैं। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें:समय-समय पर बदलते रहें क्रेडिट कार्ड का पिन, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
बता दें कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय हमें क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो (Credit Utilization Ratio), नकद निकासी और मिनिमम पेमेंट का ध्यान रखना चाहिए। ध्यान रहे कि अगर आपको अपने सिबिल स्कोर को बेहतर करना है तो सबसे पहले तो आपको क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो का ध्यान रखना होगा। इसके लिए कोशिश करें कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो 30 फीसदी पर हो। यानी अगर आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार रुपए है तो क्रेडिट कार्ड से 30 फीसदी यानी 15 हजार रुपए का ही इस्तेमाल करें।
गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करने के बाद क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए करीब डेढ़ महीने का टाइम मिलता है। इस दौरान इस बात का ध्यान रखें कि क्रेडिट कार्ड के जरिए कभी भी एटीएम से कैश विड्रॉल (Cash Withdrawal) यानी पैसा नहीं निकालें। दरअसल, ऐसे करने से डेढ़ महीने की इंटरेस्ट फ्री विंडो आपको नहीं मिलेगी और आपको इसके बदले में ज्यादा पैसे बिल के तौर पर चुकाने होंगे।
इसके अलावा कई बार ऐसा होता है कि मिनिमम पेमेंट (Minimum Payment) का बिल आता है और फुल पेमेंट का बिल नहीं आता है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा फुल आउटस्टैंडिंग बिल का ही भुगतान करें। दरअसल, मिनिमम पेमेंट करते समय आपको बाकी बचे हुए पैसों पर इंटरेस्ट देना पड़ सकता है।