-
Advertisement
जो अपने लोगों को न्याय नहीं दे पाए, वे निकाल रहे हैं न्याय यात्रा: अनुराग
सुनैना जस्वाल/ऊना। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Information And Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने रविवार को विपक्षी दलों, खासतौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो कभी अपने नेताओं के साथ न्याय कर पाई और न ही अपने सहयोगी दलों के साथ। यही कारण है कि कांग्रेस के तमाम सहयोगी दल गठबंधन (Alliance) तोड़ रहे हैं और उसके अपने नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA को डूबता जहाज (Sinking Ship) बताते हुए कहा कि इस पर कोई सवारी नहीं करना चाहता।
ऊना (Una) जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यालय दीपकमल में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला सम्मेलन में पहुंचे अनुराग ने कहा कि विपक्ष के नए गठबंधन की हालत यह हो चुकी है कि ममता बनर्जी सीट देने को तैयार नहीं है। नीतीश कुमार संयोजक बनने को तैयार नहीं हैं। शरद पवार खुद इस गठबंधन से मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की प्रधानी गांधी परिवार को मंजूर नहीं है। कुल मिलाकर विपक्षी गठबंधन मीडिया और देश की जनता के लिए मनोरंजन का साधन मात्र बनकर रह चुका है।
यह भी पढ़े:जयराम ने PM के आह्वान पर की कालीबाड़ी की सफाई, बोले- न्याय यात्रा निरर्थक
कांग्रेस ने किया भगवान राम का अनादर
अनुराग ठाकुर ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर (Ram Temple In Ayodhya) को लेकर कहा कि राम भक्तों के साथ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मंदिर के लिए अनेकों कुर्बानियां (Sacrifices) दी है। राम मंदिर सदैव बीजेपी की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कांग्रेस के नारे का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे कहने वाले कांग्रेस नेताओं को यह जान लेना चाहिए कि देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं के विपरीत कांग्रेस (Congress) के नेता भगवान राम और राम मंदिर का अनादर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।