- Advertisement -
कुल्लू। पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मनाली में प्रस्तावित दौरे से पहले पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। मनाली (Manali) आने वाले हर वाहन की गहनता के साथ चेकिंग की जा रही है। विभिन्न नाकों में सुरक्षा एजेंसियां के जवान आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रहे हैं। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने मनाली के प्रीणी में दिल्ली नंबर की गाड़ी में बैठे हरियाणा (Haryana) के चार व्यक्तियों से 3 रिवाल्वर बरामद की है। इसमें दो रिवाल्वर (Revolver) लाइसेंसी है जबकि एक रिवाल्वर बिना लाइसेंस के है जो हरियाणा में बनी है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत इन चारों व्यक्तियों के खिलाफ 25,27 धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनाली में हरियाणा के तीन लोगों से एक अवैध रिवाल्वर (Invalid revolver) बरामद की है जिनमें इन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। दिल्ली नंबर वाली इस गाड़ी में चालक संदीप सिंह के साथ बलजीत, सुभाष शर्मा, जरनैल सिंह सवार थे। यह सभी जींद हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे को लेकर इन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां नहीं है ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इन व्यक्तियों के बारे में पूरी तरह से जांच पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर पुलिस ने जिला मनाली के सभी लोगों से किराएदार लेबर, पर्यटक, हॉकर का पुलिस से वेरिफिकेशन करवाने की मांग है और मनाली में सभी पर्यटन इकाइयों मैं चेकिंग की जा रही है जिससे हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
- Advertisement -