-
Advertisement

ऐसे मोबाइल चार्ज करने से हो सकता है बड़ा हादसा, बरतें सावधानी
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो चुका है। बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो दिनभर फोन इस्तेमाल करते रहते हैं। कई लोग तो फोन चार्जिंग (Phone Charging) पर लगाकर भी इस्तेमाल करते रहते हैं, जो कि गलत है। कभी भी फोन चार्ज पर लगा कर फोन का इस्तेमाल ना करें। इतना ही नहीं मोबाइल को रात में कभी भी अपने पास चार्ज लगाकर ना सोएं।
यह भी पढ़ें- स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग ने एप्पल से छिनी बादशाहत, टॉप ब्रांड बना
बता दें कि ओवर चार्जिंग हमेशा फोन के लिए खतरनाक होता है। दरअसल, रातभर मोबाइल को चार्ज लगाकर छोड़ देने से मोबाइल की बैटरी खराब हो सकती है। कई बार रातभर चार्जिंग पर लगे रहने से मोबाइल ओवरहीट भी हो जाता है और ब्लास्ट भी हो सकता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी हुआ था, जहां मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे झुलस गए थे।
इन चार्जर्स का ना करें इस्तेमाल
ध्यान रहे कि अपने फोन को ओरिजिनल चार्जर के साथ ही इस्तेमाल करें। दरअसल, अगर आप लोकल चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो इससे फोन की बैटरी के फटने का खतरा बढ़ जाता है।