- Advertisement -
हर इंसान अपने घर को साफ-सुथरा रखना चाहता है। डस्टिंग (Dusting) घर का एक ऐसा काम है, जिसे हम चाकर भी इग्नोर नहीं कर सकते हैं। दरअसल, घर के कोने-कोने पर कुछ ही समय में धूल-मिट्टी जमा हो जाती है, जिससे बीमारियों के होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आज हम आपको घर को साफ-सुथरा रखने के लिए कुछ आसान टिप्स बताएंगे।
गौरतलब है कि घर पर कई तरह की चीजें होती हैं जिन पर डस्ट पड़ जाती है, लेकिन हम हर चीज को एक जैसा ट्रीटमेंट नहीं दे पाते हैं। ऐसे में डस्टिंग करना हमारे लिए मुश्किल काम हो जाता है। आज हम जो आपको ट्रिक्स बताने जा रहे हैं उनकी मदद से आपके लिए घर की डस्टिंग करना आसान हो जाएगा। डस्टिंग करने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल करें। फैब्रिक सॉफ्टनर की मदद से सॉल्यूशन बना लें ताकि सतहों पर धूल से आसानी से छुटकारा मिल सके। इसके लिए आप एक भाग फैब्रिक सॉफ्टनर और चार भाग पानी एक बाउल में डालकर मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को एक स्प्रेयर में डालें और जरूरत पड़ने पर इसे क्लीनिंग प्रोसेस के लिए इस्तेमाल करें।
वहीं, डस्टिंग के लिए लिंट रोलर का इस्तेमाल करें। लैंपशेड, डेकोरेटिव पिलो और अन्य फैब्रिक सरफेस की क्लीनिंग के लिए लिंट रोलर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप पुरानी सॉक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सॉक्स को हाथ में पहनकर आप खिड़की के ब्लाइंड को जल्दी से साफ कर सकते हैं। वहीं, अगर आप चाहें तो आप इससे मॉप पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से बिस्तर और फर्नीचर के नीचे की धूल से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके अलावा गीले मॉप की मदद से भी आप डस्टिंग कर सकते हैं। घर को धूल से बचाने के लिए और दीवारों पर धूल जमा होने से रोकने के लिए आप गीले मॉप से दीवारों को साफ कर सकते हैं।
- Advertisement -