-
Advertisement
Google पर ऐसे होगा बेहतर तरीके से सर्च, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंजन गूगल (Google) है। आजकल हर कोई छोटी से छोटी चीज के लिए भी गूगल पर
निर्भर हो गाया है। गूगल पर हम कोई भी चीज सर्च कर सकते हैं। गूगल के पास हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध होती है, जिसमें मौसम, किसी भी भाषा में उच्चारण, यूनिट कंवर्जन और भी बहुत कुछ शामिल है।
ये भी पढ़ें-फर्जी वेबसाइट्स से की जा रही ठगी, लीक हो रहा पर्सनल डाटा, ऐसे करें जांच
गौरतलब है कि गूगल कई वर्षों से यूजर्स को बेहतर और जरूरी सर्च रिजल्ट देने के लिए अपने आर्टिफिशियल मैकेनिज्म और सर्च मैकेनिज्म में सुधार कर रहा है। आप गूगल में ऐसे सर्च कर सकते हैं-
वॉयस के जरिए करें सर्च
कोई भी व्यक्ति अपनी आवाज के जरिए भी गूगल में सर्च कर सकता है। इसके लिए सिर्फ ‘Ok Google’ कहें या
माइक्रोफोन का चयन करना होगा।
डेडिकेटेड सर्च टैब का करें इस्तेमाल
बता दें कि गूगल सर्च रिजल्ट पेज में टॉप पर डेडिकेटेड सर्च टैब (Dedicated Search Tab) होता है, जो यूजर को
अपनी सर्च कैटेगरी स्पेसिफाई करने की अनुमति देता है। यानी अगर यूजर कोई इमेज सर्च करना चाहता है तो इमेज
टैब का चयन कर सकता है। वहीं, अगर यूजर न्यूज सर्च कर रहा है तो न्यूज टैब आदि का चयन कर सकता है। इसके
अलावा गूगल यूजर्स को मैप्स, फ्लाइट, शॉपिंग आदि टैब भी प्रदान करता है, जिनका इस्तेमाल सर्च के रिजल्ट के
आधार पर स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन (Specific Information) हासिल करने के लिए किया जा सकता है।
कोट्स का करें इस्तेमाल
यूजर के सर्च कीवर्ड या फ्रेज में कोट्स जोड़कर, गूगल सर्च रिजल्ट में पूरा फ्रेज या उस खास शब्द को शामिल करना
कंफर्म करता है। इससे आपको बेहतर सर्च रिजल्ट प्राप्त करने में मदद मिलती है। यानीअगर आप यूएसबी टाइप-सी
ईयरबड्स खोज रहे हैं तो USB Type-C पर कोट्स जोड़कर, गूगल सर्च में यूएसबी टाइप-सी फ्रेज को शामिल करना
जरूरी होगा।
ये भी पढ़ें-जल्द ही 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए विज्ञापन लक्ष्यीकरण को रोकेगा गूगल
स्टार (*) का करें इस्तेमाल
स्टार का इस्तेमाल करने से गूगल शब्दों के बीच के रिक्त स्थान को भर देगा। यानी अगर यूजर को किसी गाने के
सिर्फ कुछ शब्द याद हैं, उन शब्दों को टाइप करके भूले हुए शब्दों की जगह स्टार जोड़ दीजिए। ऐसा करने से गूगल उन शब्दों को ऑटोमैटिकली भर देगा और आपके लिए पूरे शब्द सर्च कर देगा।
हाइफन (-) का करें इस्तेमाल
गूगल सर्च रिजल्ट से किसी खास शब्द को बाहर करने के लिए सर्च में हाइफन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यानी जगुआर स्पीड-कार को सर्च करने पर यूजर को जगुआर की स्पीड से संबंधित सभी रिजल्ट दिखाए और जगुआर कारों से संबंधित इंफॉर्मेशन को बाहर कर देगा।
@ का करें इस्तेमाल
सोशल मीडिया पर किसी भी शब्द को सर्च करने के लिए शब्द के आगे @ जोड़िए। यानी @himachal @facebook, ऐसा करने से यूजर को facebook पर himachal के सभी रिजल्ट नजर आ जाएंगे।
हैशटैग (#) का करें इस्तेमाल
गूगल यूजर्स सर्च करने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए सर्च किए जाने वाले शब्द के सामने ‘#’ जोड़ना होगा। जैसे, #himachal
ये भी पढ़ें- आईटी नियम के तहत गूगल ने भारत में 11.6 लाख से अधिक आप्पतिजनक कंटेन्ट को हटाया
‘OR’ जोड़कर दो सर्च को करें कंबाइन
गूगल सर्च आपको दो सर्च को उनके बीच एक ‘OR’ कीवर्ड जोड़कर कंबाइन करने की भी अनुमति देता है।
स्पेसिफिक साइट से करें सर्च रिजल्ट
किसी साइट या डोमेन के सामने ‘साइट:’ रखिए। जैसे, site:hp.com और किसी खास वेबसाइट से रिजल्ट सर्च करने के लिए उसके बाद सर्च कीवर्ड टाइप करें।