-
Advertisement
हिमाचल: 9 हजार जलरक्षक विधानसभा पर बोलेंगे हल्ला, नहीं पूरी हो रही मांग
शिमला। हिमाचल प्रदेश जल रक्षक महासंघ की टूल डाउन स्ट्राइक (Tool Down Strike) तीसरे दिन भी जारी रही। आज तीसरे दिन जल रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समीप हल्ला बोला। जल रक्षकों का कहना है जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा। अगर सरकार उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाती तो प्रदेश भर के लगभग 9 हजार जल रक्षक मानसून सत्र के दौरान विधानसभा पर हल्ला बोलेंगे।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: टूल डाउन स्ट्राइक पर जल रक्षक, अनुबंध कार्यकाल को घटाने की रखी मांग
हिमाचल जल रक्षक महासंघ के अध्यक्ष जवालु राम ने कहा कि जल रक्षक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, चार वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी सरकार केवल आश्वासन ही दे रही और मांगों के प्रति बेरुखी सा रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) सहित अन्य मंत्रियों से भी मिले थे। चार वर्ष बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि तीन दिन उनको हड़ताल पर हो गए, लेकिन सरकार का कोई नुमाइंदा उनके पास नहीं आया और ना ही उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया। सरकार की बेरुखी के चलते उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा है।
जल रक्षकों की मांग है कि उनके अनुबंध पर आने के कार्यकाल को 12 वर्ष से घटाकर आठ वर्ष किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में इतने लंबे अंतराल के बाद कर्मचारियों को कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं लिया जाता। केवल जल रक्षकों के साथ ही यह भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा उन्हें जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) के अधीन लिया जाए साथ ही उन्हें उचित वेतनमान भी प्रदान किया जाए, जिससे वह महंगाई के दौर में अपना गुजर बसर ठीक प्रकार से कर सकें।
Tags