-
Advertisement
हिमाचल: आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान राख, दो मवेशी जिंदा जले; 10 लाख का नुकसान
कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। आग लगने से दो मवेशी जिंदा जल (Cattle Burnt Alive) गए। जबकि तीन अन्य बुरी तरह से झुलस गए। यह आग कुल्लू के सैंज की दुर्गम पंचायत गाड़ापारली में लगी थी। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को 10 लाख के नुकसान का अनुमान है। मकान में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं सड़क सुविधा ना होने के कारण मकान को जलने से नहीं बचाया जा सका।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः पशुशाला में लगी आग दो मवेशी जिंदा जले, व्यक्ति भी झुलसा

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को अचानक मकान में आग लग गई। जिस समय मकान में आग लगी, उस वक्त परिवार के सदस्य वहां पर नहीं थे। मोबाइल नेटवर्क ना होने के कारण वह किसी को घटना की सूचना भी नहीं दे पाए। आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते चार कमरों का मकान पूरी तरह से जल गया। अग्निकांड की इस घटना में दो गाय जिंदा जल गईं। साथ ही दो गाय और एक बछड़ा झुलस गए हैं। हालांकि ग्रामीणों ने मिलकर आग (Fire) पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन रात होने के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार सैंज हीरालाल नलबा ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में दस लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है। नुकसान के आकलन की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं। परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…

