-
Advertisement
Himachal : झूला पुल से गिरने पर व्यक्ति की मृत्यु, सुंदरनगर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
मंडी। हिमाचल के मंडी जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा मंडी जिले के पधर (Padhar) क्षेत्र से सामने आया, जहां ग्राम पंचायत कुफरी के वार्ड थरकी के गांव बालहडू के 40 वर्षीय युवक की ब्यास नदी में लगे झूला पुल (Swing Bridge) से गिरने से मौत हो गई। वहीं, दूसरे मामले में सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत घासनी से नीचे गिरने पर एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कुफरी के उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि दलीप सिंह अपने भाई प्रेम सिंह और पुत्र गोल्डी के साथ तुंगल क्षेत्र में अपने भानजे की शादी (Marriage) में शरीक होने खजरवाहल गांव जा रहे थे। गांव को जाने के लिए ब्यास नदी पर लगे झूले का इस्तेमाल करना पड़ता था। बताया जा रहा है कि दलीप कुमार ने पहले अपने भाई और बेटे को झूला पुल से नदी क्रॉस करवाई। उसके बाद वह खुद नदी पार कर रहा था, लेकिन दूसरी दिशा में पहुंचने से पहले ही वह नीचे गिर गया और पानी में गिर कर उसकी मौत हो गई। इस घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। दलीप कुमार पेशे से चालक (Driver) था और मंडी में किसी फर्म में कार्य करता था जो इन दिनों छुट्टी लेकर भानजे की शादी में जा रहा था। दलीप कुमार एक गरीब परिवार से संबंध रखता था। कुफरी के उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने सरकार व प्रशासन से परिवार की मदद करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: Himachal: पहाड़ से पत्थर बन गिरी मौत, दो भाइयों की मृत्यु, पत्नियां घायल
इसी तरह से पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत घासनी से नीचे गिरने पर एक 66 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक को परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे जसवंत के बयान के आधार पर पाया गया कि 22 अप्रैल को उनके पिता खेतों में अपने काम को लेकर गांव चाबरी गए हुए थे। उन्होंने कहा कि उसके पिता रात को नहीं आए। जसवंत सिंह ने कहा कि उसके पिता लेट होने की स्थिति में कई बार उनकी गौशाला में भी रूक जाते थे। उन्होंने कहा कि सुबह 10 बजे जब उसने अपने पिता फोन करने लगा तो उसके पिता घासनी से नीचे गिरे हुए पाए गए। उसने अपने पिता को आवाज लगाई, लेकिन कोई उत्तर नहीं हुआ। इस पर जसवंत द्वारा अपने पिता को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त खजाना राम पुत्र गोपाला राम गांव बडौन तहसील बलद्वाड़ा जिला के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि हादसे में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।