-
Advertisement
हिमाचल : पांवटा में ट्रैक्टर और बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो की गई जान
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे उपमंडल पांवटा साहिब में सामने आए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा ट्रैक्टर दुर्घटना (Tractor accident) का सामने आया है। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे में भरली गांव के 55 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजपुर-आगरो सड़क पर विकोली के समीप एक तेज रफ्तार लकड़ी से भरे ट्रैक्टर के नीचे दबने से बिशन सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी भरली की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह आरा मशीन से लकड़ी चिराने के बाद अपने घर जा रहा था। घर के समीप ही चालक ट्रैक्टर पर से नियंत्रण खो बैठा। उसने ट्रैक्टर को दीवार से टकराने की कोशिश की, लेकिन रफ्तार तेज होने के कारण ट्रैक्टर नहीं रूका और बिशन गिरकर बड़े टायर के नीचे आ गया। हालांकिए उसे अस्पताल ले जाया गयाए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने हादसे की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Himachal : खाई में लुढ़की कार और टिप्पर, एक की गई जान; दो घायल
बाइक स्किड होने से 28 वर्षीय युवक की मौत
वहीं दूसरा हादसा उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta sahib) के नारीवाला में बाइक (Bike) दुर्घटनाग्रस्त का सामने आया है। हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी शूरवीर की बाइक सोमवार देर शाम को पांवटा साहिब के नारीवाला के पास अनियंत्रित होकर स्किड हो गई। इस दुर्घटना में शूरवीर को गंभीर चोटें आई। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही शूरवीर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमाटम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने सडक़ दुर्घटना में एक युवक की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घयल युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।