-
Advertisement
Una | SatpalSatti | illegal Mining
/
HP-1
/
Mar 31 20241 year ago
ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने अवैध खनन के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप जड़े। सत्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार के समय अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ओपन सेल लीज को रद्द कर दिया था और पुलिस की चैक पोस्ट स्थापित की थी लेकिन पिछले एक महीने पहले कांग्रेस की सरकार ने इन सभी चैक पोस्ट को बंद करके पुलिस कर्मियों को वापिस बुला लिया है। इससे साबित होता है की कांग्रेस की सरकार खनन माफिया को संरक्षण दे रही है।
Tags