-
Advertisement

Una: युवक ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर कर ली शादी; दर्ज हुआ Case
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना (Una) जिले से बाल विवाह (Child Marriage) से जुड़ा एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना ऊना (Una) के तहत चरोला गांव के एक युवक ने एक नाबालिग को बहला फुसलाकर कर उसके साथ बाल विवाह कर लिया। शादी के बाद दोनों अपनी बुआ के घर रह रहे हैं। वहीं नाबालिग लड़की की शादी होने के बारे में खबर मिलते ही पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज (Case Filed) कर लिया है।
यह भी पढ़ें: NCERT: स्कूलों के लिए अब आएगा नया सिलेबस; 15 साल बाद सरकार ने दिया ये आदेश
चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर पर मिली थी गुप्त सूचना
मिली जानकारी के मुताबिक चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर में गुप्त सूचना मिली कि चरोला निवासी एक युवक ने जिला ऊना ने नाबालिक लड़की के साथ शादी कर ली है। जिस पर चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम चरोला पहुंची। टीम के सदस्य मोहित ने इसकी जांच की तो लड़की जन्म तिथि 11-7-2002 (18 वर्ष से कम ) पाई गई। आरोप है कि युवक ने नाबलिग लड़की को बहला फुसलाकर उससे शादी कर ली है। अब पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 9 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 व धारा 42 Pocso Act के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। डीएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।