-
Advertisement
Mandi: तहसीलदार सहित पांच के खिलाफ विजिलेंस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट
मंडी। वर्ष 2017 में तहसीलदार मंडी (Tehsildar Mandi) के पद पर रहते हुए सरकार को चूना लगाकर अपने चाचा ससुर को लाभ पहुंचाने वाले अधिकारी और पांच अन्य लोगों के खिलाफ विजिलेंस (Vigilance) ने कोर्ट (Court) में चार्जशीट (Chargesheet) दाखिल कर दी है। हालांकि अब उक्त अधिकारी का तबादला हो चुका है, लेकिन तहसीलदार मंडी के पद पर रहते हुए यह काफी सुर्खियों में रहे थे। 2017 में मंडी शहर में इनके चाचा ससुर ने जमीन खरीदी। जमीन को झूठे दस्तावेजों के सहारे क्लास 3 की दर्शाया गया जबकि यह क्लास 1 की जमीन थी। क्लास 3 में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए जमीन को सड़क से 50 मीटर दूर दर्शाया गया, जबकि यह सिर्फ 5 मीटर की दूरी पर थी।
यह भी पढ़ें: धर्मपुर विकास खंड पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट के सरकार को आदेश
वहीं, इस कार्य में तहसील कार्यालय में तैनात एक वरिष्ठ सहायक ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी और एक स्टांप विक्रेता से झूठे स्टांप पेपर (Stamp Paper) बनवाए गए थे। इस सारे कारनामे से जमीन खरीदने वाले को तो फायदा हो गया, लेकिन सरकारी राजस्व को 1 लाख 43 हजार रुपये का चूना लग गया था। इन सभी बातों को लेकर विजिलेंस ने 2017 में ही मामला दर्ज करके अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। अब विजिलेंस ने इस मामले की जांच को पूरा करते हुए कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। एएसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा ने इसकी पुष्टि की है।