- Advertisement -
सुंदरनगर। जिला मंडी (Mandi) के सुंदरनगर में खुले में शौच करना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने इन तीनों युवकों की जमकर धुनाई कर डाली। हालांकि ग्रामीणों ने इन युवकों की खुले में शौच करने के लिए नहीं बल्कि इन्हें चोर (Thieves) समझ कर इनको पीट डाला। मामला डैहर में देर रात को सामने आया। ग्रामीणों का गुस्सा देख कर इन तीनों युवकों (Three Youth) ने पुलिस की शरण लेना ही उचित समझा। इस मारपीट (Beating) में एक युवक को काफी चोटें आई हैं। वहीं पुलिस की शरण में पहुंचे इन युवकों ने जब सच्चाई बताई तो ग्रामीणों को भी अपने कृत्य पर पछतावा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार डैहर के एक संपर्क सड़क मार्ग से तीन युवक अपनी कार से गुजर रहे थे। इसी दौरान गांव के पास ही एक सुनसान जगह पर तीनों युवक कुछ देर आराम करने और शौच के लिए गाड़ी से उतरे। वहीं ग्रामीणों (Villagers ) ने इन तीनों को चोर समझ लिया और बिना उसने कोई बात किए उनकी पीटाई करना शुरू कर दिया। किसी तरह युवक वहां से भाग निकले तो लोगों ने सड़क पर कई जगह उन्हें रोकने का प्रयास किया।
आखिरकार युवकों ने पुलिस की शरण में ही जाना उचित समझा और जान बचाते हुए तीनों पुलिस (Police) के पास जा पहुंचे। पुलिस को सारी बात बताने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हुई। ग्रामीणों के हमले से एक युवक को चोटें आई हैं। जिसका पुलिस ने अस्पताल में उपचार करवाया। पुलिस ने बताया कि युवकों की शिकायत (Complaint) पर पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। युवकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
- Advertisement -