-
Advertisement
शख्स ने निकाली रूममेट की वैकेंसी, सिर्फ लड़कियां कर सकती हैं अप्लाई
अक्सर हम देखते हैं कि जो लोग नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में अपने घर से बाहर रह रहे होते हैं, उनमें से ज्यादातर लोग किसी ना किसी रूममेट के साथ रहते हैं। इन दिनों ट्विटर पर एक फोटो जमकर वायरल (Viral) हो रहा है, जिसमें रूममेट खोजने के लिए एक विज्ञापन (Advertisement) नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया से हमें इंटरनेट कैसे जोड़ता है, यहां समझिए इस पूरे अंतरजाल को
दरअसल, एक 44 वर्षीय ओवन नाम के शख्स ने अपने साथ रहने के लिए रूममेट की वैकेंसी निकाली है। उसने इस विज्ञापन में अनोखी डिमांड लिखी हुई हैं। शख्स ने यह विज्ञापन सड़क के किनारे चिपकाया है, जिसमें लिखा गया है कि इसके लिए केवल 18 से 25 साल की लड़कियां ही अप्लाई कर सकती हैं। फिलहाल, ये पता नहीं चल पाया है कि ये वायरल फोटो कब की और कहां की है।
शख्स ने विज्ञापन में लिखा है कि वह सिंगल है और वह अपने लिए 18 से 25 साल की कोई महिला रूममेट ढूंढ रहा है। उसने विज्ञापन में यह भी लिखा कि उसकी रूममेट को खाना बनाना पड़ेगा और घर की सफाई भी करनी पड़ेगी। इतना ही नहीं उसने ये भी लिखा है कि उसके घर में सिर्फ एक ही बेडरूम है। उसने लिखा है कि महिला जब तक उसके साथ बेड शेयर करने के लिए सहज नहीं होती, तब तक वह सोफे पर सो सकती है। विज्ञापन में उसने लिखा है कि महिला रूममेट अपने किसी भी पुरुष मित्र को कभी घर पर नहीं ला सकती है। इसके अलावा उसने लिखा है कि रूममेट को दरवाजे में लॉक लगाने की अनुमति नहीं है। वहीं, इस विज्ञापन को पढ़ने के बाद हर कोई शख्स को जमकर ट्रोल कर रहा है।