-
Advertisement
कभी नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड, हैरान कर देगी वायरल फोटो
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। कभी-कभी तो सोशल मीडिया पर ऐसी-ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जिसे देखकर हम हैरान रह जाते हैं। हाल ही में अब सोशल मीडिया पर एक शादी के कार्ड (Wedding Card) की फोटो वायरल हो रही है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें:सामान फेंकने के चक्कर में बालकनी से नीचे गिरा शख्स, वीडियो हुई वायरल
वायरल फोटो देख कर पहले तो लोगों को लगा कि ये कोई दवाई का पत्ता है, लेकिन, जब उन्होंने इसे ध्यान से देखा तो उन्हें समझ आया कि ये शादी का कार्ड है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग इस कार्ड की फोटो को शेयर कर रहे हैं। बता दें कि दवाई के पत्ते की तरह दिख ने वाले इस शादी के कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम भी लिखवाया है।
This is epic 😂😂
Don't mistake it for a tablet 💊
It's a Marriage invitation @anupsoans @gururajwrites @NammaBengaluroo @anantkkumar pic.twitter.com/eluMzxcGpl— Dr Durgaprasad Hegde (@DpHegde) August 18, 2022
इसके अलावा कार्ड में उसने शादी का तारीख, खाने का समय और कई दूसरे इवेंट की जानकारी भी दी है। उसने शादी के कार्ड को एक टैबलेट के रूप में बनवाया है। शादी के कार्ड पर दूलहा का एझिलारासन और दुल्हन वसंतकुमारी का नाम लिखा गया है। बताया जा रहा है कि दूल्हा पेशे से फार्मासिस्ट है और दुल्हन एक नर्स है। ट्विटर पर कार्ड की इस मजेदार फोटो को @DpHegde नाम के यूजर ने भी शेयर किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group