- Advertisement -
सोशल मीडिया पर हर दिन कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। अब हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में डिज्नी कैलिफोर्निया एडवेंचर पार्क में स्पाइडर-मैन (Spiderman) रोबोट द्वारा किए गए स्टंट की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में एक रोबोट को स्पाइडर-मैन के कपड़े पहने हुए रस्सी पर उड़ान भरते हुए दिखाया गया है।
हालांकि, स्पाइडर-मैन की लैंडिंग सही तरीके से नहीं हुई और कुछ सेकंड बाद ये स्टंट घटना में तब्दील हो गया। इस घटना को किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद ये वीडियो काफी वायरल हो गई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्पाइडर-मैन की कॉस्ट्यूम पहने एक व्यक्ति रस्सी पर लटक कर फिल्प करने लगता है इसी बीच वे नीचे गिर जाता है। वीडियो देखने के बाद कई दर्शकों ने सोचा कि ये दुर्घटना एक व्यक्ति के साथ हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि ये घटना एक रोबोट के साथ हुई है। दुर्घटना के बाद शो को कुछ समय के लिए रोक दिया और फिर बाद में फिर से शुरू कर दिया गया।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @mdglee_szm नाम से शेयर किया गया है। वीडियो की कैप्शन में यूजर ने लिखा है स्टंट रोबोट असल में क्रैश हो गया है। वीडियो को अब तक 393 हजार व्यूज और करीब 9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर बहुत सारे लोग कॉमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा इस वीडियो को बनाने में किसी भी एनिमेट्रॉनिक्स को नुकसान नहीं पहुंचाया गया। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा मेरी कमर, मेरी कमर। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा लगता है कि स्पाइडर-मैन को डॉक्टर स्ट्रेंज से एक और मदद मांगने की जरूरत है।
- Advertisement -