-
Advertisement
सेब बागवानों को लाखों का चूना लगाने वाला वांछित आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मंडी। सराज क्षेत्र के सेब बागवानों को लाखों रूपयों का चूना लगाने के मामले में वांछित आरोपी को पीओ सेल मंडी टीम ने गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस थाना जंजैहली के अंतर्गत आईपीसी की धारा 420 में एफआईआर दर्ज किया गया था। पीओ सेल मंडी ने आरोपी को पंजाब के ढकोली जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी को पुलिस थाना जंजैहली के हवाले कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विशाल सिंह चौहान पुत्र शिव सिंह चौहान निवासी धार शरगल डाकघर देवरी तहसील कोटखाई जिला शिमला पर पुलिस थाना जंजैहली में दर्ज आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः शिमला में मकान मालिक गए थे बाहर पीछे से चोरों ने लगाई सेंध
आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस द्वारा चालान तैयार कर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी थुनाग के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। ट्रायल के दौरान आरोपी कोर्ट से लगातार गैर हाजिर रहा और इस पर न्यायालय द्वारा उसे फरवरी 2022 में उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया गया। इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ को लेकर विभिन्न जगहों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी बार-बार पुलिस टीम को चकमा देकर भाग जाता था। इस पर पीओ सेल मंडी टीम एचएचसी मोहिंद्र सैनी,एचएचसी रवि कुमार, कांस्टेबल विवेक भंगालिया और दिनेश चौधरी ने आरोपी को पंजाब के ढकोली जीरकपुर में शगुन होटल के नजदीक गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल टीम मंडी ने एक उदघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने आगामी कार्रवाई लिए आरोपी को पुलिस थाना जंजैहली के हवाले कर दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…